Bhaskar News Agency
Sep2,2019
कमालगंज- नेशनल कैडेट कोर एनसीसी की भर्ती में जितनी जगह थी उससे 20 गुना बच्चे इकट्ठे हो गए जबकि यह भर्ती आरपीपी जी कॉलेज में हुई जिसमें 112 यूपी बटालियन फतेहगढ़ राजीव नेगी के निर्देशन में भर्ती हुई जिसमें केवल 10 लड़कियां एवं 20 लड़कों की होनी थी उसमें लगभग 20 गुना बच्चों की संख्या थी इस भर्ती में 15 मीटर दौड़ माप तोल मेडिकल परीक्षण लिखित परीक्षा मौखिक परीक्षा पास करने के बाद में भर्ती हो सकती है वर्तमान समय में एनसीसी का महत्व पूर्ण स्थान हो गया है इसको पाने के लिए बच्चों में होड़ सी है बच्चे इसको पाने के लिए सुबह से ही एकत्रित हो गए इस भर्ती में बीएचएम कृपाल सिंह एवं सीएचएम धारा सिंह तथा नायक सूबेदार मनोज कुमार व सुरेंद्र सिंह वरिष्ठ सहायक गिरीश चंद्र आदि लोग मौजूद रहे