निर्माण की गुणवत्ता का विशेष ख्याल रखा जाये:- पुलकित खरे

Bhaskar News Agency

Nov 17, 2019

हरदोई(लक्ष्मीकान्त पाठक) जिलाधिकारी ने ब्लाक कछौना के ग्राम टिकारी के निर्माणाधीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया और कमरों की लम्बाई-चैड़ाई की नाप कराने के साथ निमार्ण में प्रयोग होने वाले ईंट व मशाले की गुणवत्ता की जानकारी ली तथा उपस्थित निमार्ण एजेंसी आवास विकास परिषद के जेई को निर्देश दिये कि जहां-जहां टूट-फूट हुई है उसे ठीक कराते हुए अच्छी फिनीसिंग करायें तथा निर्माण की गुणवत्ता का विशेष ख्याल रखा जाये। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वाटर सप्लाई, विद्युत के स्वीच आदि को भी देखा। इसके बाद जिलाधिकारी ने टिकारी में चल रहे स्वास्थ्य उपकेन्द्र का भी निरीक्षण किया तथा उपस्थित एएनएम से प्रसव एवं दवाओं की उपलब्धता के सम्बन्ध में जानकारी ली।
टिकारी के बाद जिलाधिकारी ने ग्राम देवनपुर पहुंच कर निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया तथा उपस्थित जेई को निर्देश दिये निर्माण कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये बल्कि समस्त निर्माण कार्य गुणवत्ता परक करायें। जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय देवनपुर का भी निरीक्षण किया तथा उपस्थित प्रधानाध्यापक से बच्चों की उपस्थित, मिड डे मील एवं विद्यालय मद में आयी धनराशि के खर्च के संबंध में भी जानकारी लेने के साथ बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता परखने हेतु बच्चों से ब्लैक बोड पर सवाल भी लगवायें तथा अध्यापकों को निर्देश दिये कि बच्चों को गुणवत्ता परक शिक्षा दें और समय-समय पर बच्चों की परीक्षा भी लें। उन्होने विद्यालय में ही चल रहे आंगनबाड़ी केन्द्र का भी निरीक्षण किया और बच्चों का वजन भी कराकर देखा और उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकत्री को निर्देश दिये कि बच्चों को नियमित पोषाहार वितरित करें।