निर्धारित गति से ही वाहन चलायें क्योकि सड़क सुरक्षा में ही जीवन की रक्षा हैं:- जिलाधिकारी

Bhaskar News Agency

Oct. 18, 2019
हरदोई(लक्ष्मी कान्त पाठक) सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत आम जनमानस को जागरूक करने हेतु स्वर्ण जयंती (डीएम) चैराहा से परिवहन विभाग की ओर से आयोजित रैली को जिलाधिकारी पुलकित खरे ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होने उपस्थित छात्र, प्रधानाचार्यो आदि को सम्बोधित करते हुए कहा कि अपनी सुरक्षा के लिए दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट तथा चार पहिया वाहन चलाते हुए सीट बेल्ट जरूर लगायें और सड़क सुरक्षा यातायात नियमों का पालन करने के साथ नशे की हालत में वाहन बिलकुल न चलाये। जिलाधिकारी ने लोगों से कहा कि वाहन में ज्वलनशील पदार्थ को न लेकर चले, वाहन के पायदान पर लटक कर यात्रा न करें, वाहनों पर अनाधिकृत लाइट न लगायें, नाबालिकों को वाहन न चलाने दें तथा वाहन के वैध कागजात अपने पास रखें और निर्धारित गति से ही वाहन चलायें क्योकि सड़क सुरक्षा में ही जीवन रक्षा है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि आपके सहयोग से किसी घायल व्यक्ति की जान बच सकती है, इसलिए दुर्घटनाग्रस्त घायल व्यक्ति को एक नेक आदमी की तरह तत्काल अस्पताल में भर्ती कराकर अपना कत्र्वय निभायें। उन्होने कहा कि घायल व्यक्ति की सहायता ही सच्ची मानवता है और सड़क सुरक्षा के माध्यम से जीवन रक्षा की जा सकती है। रैली में अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट गजेन्द्र कुमार, एआरटीओ दीपक कुमार शाह, सीओ सिटी विजय राणा, यातायात निरीक्षक कमलेश कुमार तथा एनसीसी के छात्रों सहित मो0 रफी अहमद किदवई तथा आर0आर0 इंटर कालेज आदि के छात्रों ने भाग लिया।