भास्कर न्यूज़ एजेंसी
21 सितंबर 2022
निपुण भारत मिशन के चार दिवसीय प्रशिक्षण का एसडीएम ने किया शुभारंभ
रिपोर्ट अनुपम कुमार
हैदरगढ़-बाराबंकी।
बुद्धवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र हैदरगढ़ में निपुण भारत मिशन के चार दिवसीय प्रशिक्षण सत्र का शुभारंभ मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी सुरेन्द्र पाल विश्वकर्मा ने सरस्वती माता की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके किया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी द्वारा शिक्षकों को संबोधित भी किया गया।शिक्षकों को संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी ने कहा कि आप सभी से अपेक्षा करता हूं की मास्टर ट्रेनरों द्वारा दिए जा रहे इस चार दिवसीय प्रशिक्षण को आप पूर्ण मनोयोग के साथ ग्रहण करके इसे अपने विद्यालयों में शतप्रतिशत लागू करेंगे, जिससे विद्यालय के सभी बच्चे निपुण भारत मिशन के निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त कर सके। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी रमेश चंद्रा ने ट्रेनिंग में उपस्थित सभी शिक्षकों को ट्रेनिंग के पूर्व निर्धारित समय के अनुपालन के बारे में बताया साथ ही निपुण भारत मिशन के लक्ष्यों को कैसे मार्च 2023 तक प्राप्त कर सके इस बारे में अपने विचार प्रस्तुत किए।निपुण भारत मिशन के चार दिवसीय प्रशिक्षण में संदर्भदाता सत्यधर द्विवेदी, मदन मोहन वर्मा, देवी शंकर पांडे, आशीष त्रिवेदी तथा प्रियंका सिंह ने 9 सत्रों में दो कक्षों में 50 – 50 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया। इस अवसर पर रमाकांत गुप्ता, मुबीन अहमद, दीपिका मिश्रा, मीनाक्षी मौर्या, राघवेंद्र द्विवेदी, रमेश चंद्र, मनोज वर्मा, आरती मिश्रा, राजेश सिंह तथा राजकुमार आदि सहित सभी शिक्षक उपस्थित रहे।