Bhaskar News Agency
Nov 04, 2019
हरदोई(लक्ष्मीकान्त पाठक)मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सुरसा स्थित गुरूगुज्जा का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होने अपने निरीक्षण में परिसर की साफ सफाई, फूलदार पौधे एवं पोषण वाटिका का निरीक्षण किया साथ ही परिसर में बच्चों के खेलने हेतु पर्याप्त मैदान भी उपलब्ध होने पर प्रसन्नता व्यक्त की। इसके साथ ही कम्प्युटर कक्ष एवं लाइब्रेरी का भी निरीक्षण किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी ने विद्यालय की साफ सफाई के निरीक्षण में परिसर, छत पर लगी पानी की टंकी गंदी पायी गयी। जिसके लिए वार्डेन को कड़ी फटकार लगाते हुए सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखने के निर्देश दिये गये। विद्यालय परिसर से बाहर के लिए गन्दे पानी की निकासी न होने के कारण परिसर के एक कोने में भरे पानी को देखकर मुख्य विकास अधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए खण्ड विकास अधिकारी सुरसा को निर्देशित किया कि तत्काल जल निकासी हेतु नाली का निर्माण कराना सुनिश्चित करे। इसके साथ ही विद्यालय परिसर में लगायी गयी डस्टबिन में गीला एवं सूखा कूड़ा अलग अलग रखने तथा नियमित निस्तारण के निर्देश दिये।
उन्होने अपने निरीक्षण में विद्यालय भवन की खिड़कियो में लगे शीशे टूटे पाये तथा हाथ धोने वाली सिंक टूटी हुई थी इसके साथ ही शौचालयों के दरवाजे टूटे पाये गये। इस सम्बन्ध में वार्डेन द्वारा आश्वासन दिया गया कि टूटे शीशे, सिंक एवं दरवाजे अतिशीघ्र बदलवाये जायेंगे। उन्होने उपस्थित बालिकाओं से वार्ता करते हुए विद्यालय प्रशासन द्वारा उपलब्ध करायी गयी व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर सभी बालिकाओं द्वारा आवासीय विद्यालय को इन्टर तक कराये जाने तथा विज्ञान, कम्प्युटर एवं शारीरिक शिक्षा के अध्यापकों की तैनाती किये जाने का अनुरोध किया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को अपेक्षित संख्या में अध्यापकों की तैनाती के निर्देश दिये।
मुख्य विकास अधिकारी ने रसोईघर, भण्डारकक्ष का भी निरीक्षण किया। भण्डार कक्ष में उपयोग की जाने वाली खाद्य सामग्री का निरीक्षण किया गया। इसके साथ स्टाक रजिस्टर, उपस्थित पंजिका, मीना मंच पंजिका, एवं स्टाफ वितरण पंजिका का निरीक्षण किया। उन्होने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को खाद्यान्न उपभोग का स्पेशल आॅडिट कराने के निर्देश दिये। उन्होने अपने निरीक्षण पाया कि खाद्यान्न आपूर्तिकर्ता संस्था द्वारा काफी विलम्ब से खाद्यान्न सामग्री की आपूर्ति विद्यालय को की जाती है। इस पर खाद्यान्न आपूर्तिकर्ता संस्था को नोटिस जारी करने के निर्देश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिये।
इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी सुरसा तथा वार्डंेन वसुधा उपस्थित रही।