Bhaskar News Agency
Nov 19, 2019
उत्तर प्रदेश – प्रदेश के निजी नर्सिंग कॉलेजों में छात्र दाखिले को तैयार नहीं हैं। हालात यह है कि पहले चरण की काउंसिलिंग के बाद इन कॉलेजों में 1201 नर्सिंग सीटें खाली पड़ी हुई हैं। वहीं, सरकारी कॉलेजों में 114 नर्सिंग सीटें खाली हैं। अब 18 नवंबर से दूसरे चरण की काउंसिलिंग फिर शुरू होने जा रही है।
एचएनबी मेडिकल यूनिवर्सिटी ने नर्सिंग और पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों में दाखिले की पहले चरण की काउंसिलिंग प्रक्रिया पूरी कर ली है। पहले चरण के बाद बड़ी संख्या में नर्सिंग की सीटें खाली रह गई हैं। खासतौर से निजी कॉलेजों की सीटें खाली रहना एक बड़ी चुनौती बन गया है।
एचएनबी मेडिकल विवि के कुलपति प्रो. हेमचंद्र ने बताया कि पहले चरण के बाद अब 18 नवंबर से दूसरे चरण की काउंसिलिंग शुरू की जा रही है। उन्होंने बताया कि 22 नवंबर तक छात्र अपना रजिस्ट्रेशन और च्वॉइस भर सकता है। उसके बाद 25 नवंबर को एएनएम, जीएनएम, बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग का सीट आवंटन कर दिया जाएगा।
निजी कॉलेजों में रिक्त सीटों की स्थिति
कोर्स – रिक्त सीटें
बीएससी नर्सिंग 341
एमएससी नर्सिंग 30
पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग 57
जीएनएम 564
एएनएम 209
पैरामेडिकल 274
इनसेट
सरकारी कॉलेजों में रिक्त सीटों की स्थिति
कोर्स रिक्त सीटें
बीएससी नर्सिंग 38
एमएससी नर्सिंग 06
पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग 10
जीएनएम 26
एएनएम 34
पैरामेडिकल 90
पैरामेडिकल सीटें मंगलवार को होंगी आवंटित
प्रदेश में पैरामेडिकल कोर्सेज की फीस अभी तक भी तय नहीं हो पाई। इस वजह से एचएनबी मेडिकल विवि ने पैरामेडिकल का सीट आवंटन रोका हुआ है। विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. विजय जुयाल ने बताया कि सत्र लेट न हो, इसके लिए सोमवार को पैरामेडिकल का सीट आवंटन किया जाएगा। इन छात्रों को 25 नवंबर तक एडमिशन लेना है।