निघासन पलिया स्टेट हाईवे पर शुरू हुई गाड़ी चेकिंग

Bhaskar News Agency

Nov 03, 2019

संवादाता (मोहम्मद अफजल रजा) निघासन कोतवाली बम्हनपुर में  स्पेक्टर दीपक शुक्ला की अगुवाई में हुई चेकिंग की शुरुआत गाड़ी चलाने वाले मचा हड़कंप, 5 गाड़ियों का काटा गया चालान ऑनलाइन काटा गया चालान और 6000 का उसूल आ गया जुर्माना! चेकिंग के चलते राहगीरों में डर का माहौल देखा गया, कई राहगीरों ने जैसे चेकिंग होते दिखी रास्ता ही बदल किया! सरकार की तमाम आदेशों को पारित करने के बाद भी आम जनता को इस समस्या से निजात नहीं मिलते दिख रही है कुछ दिनों पहले राज्य सरकार ने वाहन चेकिंग को लेकर ट्रेफिक पुलिस को इस काम का जिम्मा सौपा था मगर सरकार के आदेशों का पालन होते नजर नहीं आ रहा है!