नाले में पड़ी मिली युवक की लाश घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

Bhaskar News Avency

Oct. 11, 2019

फर्रुखाबाद(संजीव कुमार)- जनपद फर्रुखाबाद शहर कोतवाली के आवास विकास चौकी क्षेत्र लकूला बिजली घर के पास मसेनी चौराहा कादरी गेट मार्ग पर मुख्य चौराहे पर एक मकान के पास नाले में लाश मिलने से सनसनी मच गई जिसके बाद मकान मालिक ने डायल हंड्रेड को सूचना दी मौके पर डायल हंड्रेड के साथ-साथ शहर कोतवाली की पुलिस भी पहुंची वहीं पुलिस ने जांच पड़ताल की इसके अलावा नाले से शव को निकालने का प्रयास किया जा रहा है वहीं अभी तक नाले से शव को नहीं निकाला जा सका।