Bhaskar News Agency
Nov 15, 2019
- आधी रात जमकर चले लाठी डंडे आधी बारात बिना खाऐ वापस लौटी।
सुलतानपुर (शिव पांडेय) कोतवाली देहात के विकवाजितपुर गांव में बारातियों ने द्वार पूजा के समय नागिन डांस करने को लेकर घरातियो से भिड़ गये। दोनों पक्षों में जमकर हुई मारपीट के बाद घायल कई बाराती सहित आधी बारात रात मे ही उल्टे पांव वापस लौट गयी ।
कोतवाली देहात के विकवाजितपुर गांव निवासी संतराम दलित के यहां गुरुवार को पुत्री की शादी थी। बारात कुड़वार थाना क्षेत्र के उतरदहा गांव से शाम को आई । बारातियों को जलपान कराकर रात नौ बजे द्वार पूजा की रश्म निभाने बाराती गाजे बाजे के स्थ दूल्हन के घर की ओर चल दिऐ। द्वारपूजा के समय समय कुछ बाराती नशे मे टल्ली होकर संतराम के दरवाजे पर बज रहे साउंड पर महिलाओं के बीच पहुंचकर डांस करने लगे। यह देखकर घरातियो व रिश्तेदारों ने इसका विरोध किया तथा उनको बारात की ओर जाने को कहा तो नशे की हालत मे टल्ली बाराती उनसे भिड़ गए । थोड़ी देर मान मनव्वल के बाद दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे और ईट पत्थर चलने लगे । मारपीट मे लगभग आधा दर्जन बाराती घायल हुए जिसके बाद बिना भोजन किऐ ही आधी बारात उल्टे पांव वापस लौट गयी।नात रिश्तेदार व लोगों के हस्तक्षेप के बाद दोनों पक्षों की तरफ से सुलह समझौता होने पर विवाह कार्यक्रम संपन्न हुआ।घटना की जानकारी से स्थानीय पुलिस अंजान रही।