Bhaskar News Agency
Nov 01, 2019
हरदोई(लक्ष्मीकान्त पाठक)यातायात पुलिस द्वारा लखनऊ चंुगी पर यातायात माह नवम्बर 2019 के सम्बन्ध में आयोजित गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने उपस्थित लोगों से कहा कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चालते समय सीट बेल्ट जरूर लगायें तथा नशे की हालत में कतई वाहन न चलायें क्योकि आपका जीवन अमूल्य है और इसे व्यर्थ न गंवायें। उन्होने कहा कि आपकी सुरक्षा, हमारा संकल्प है इसलिए यातायात नियमों का पालन करें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने कहा कि स्वयं सुरक्षित चलने के साथ रोड पर चलने वाले अन्य लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वाहन धीमी गति से चलायें तथा रात में डिपर का प्रयोग करें।
इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने चुंगी पर लगाये गये हेलमेट मेले का फीता काट कर उद्घाटन किया तथा कार रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जिलाधिकारी ने बिना हेलमेट चलने वालों को हेलमेट लगाने की सलाह दी। कार्यक्रम के दौरान नगर मजिस्टेªट गजेन्द्र कुमार, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम, सीओ सिटी विजय राना तथा यातायात निरीक्षक कमलेश कुमार सहित बस यूनियन के. सदस्या एवं एनसीसी स्काउट के छात्र मौजूद रहे।