Bhaskar News Agency
Oct. 18, 2019
कानपुर (के.पी सिंह4675) गोविंदपुर गांव में गुरुवार की देररात दो पक्षों में मारपीट व ईंट पत्थर चलने से तीन लोग घायल हो गए। गांव में लगी आंबेडकर प्रतिमा क्षतिग्रस्त होने की अफवाह से हड़कंप मच गया। सीओ बिल्हौर सहित चौबेपुर, शिवराजपुर और बिठूर पुलिस थानों की फोर्स घटनास्थल पर पहुंचा। पुलिस के मुताबिक बाबा साहेब की प्रतिमा सुरक्षित है, मारपीट में घायल तीन लोगों को सीएचसी चौबेपुर भेजे जाने के साथ पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है।
थाना प्रभारी राकेश मौर्या ने बताया कि गोविंदपुर गांव निवासी अखिलेश पुत्र कमल किशोर गुरुवार रात गांव के रामबालक की दुकान पर बैठे थे। तभी पड़ोसी गांव जैतपुर निवासी विजय यादव पुत्र वंशीधर पहुंच गए। दुकानदार से सामान लेने के दौरान अखिलेश और विजय में कहासुनी शुरू हो गई। दोनों के ही नशे में धुत होने से मारपीट शुरू हो गई।
दोनों पक्षों के लोग मौके पर जुट गए। इसी बीच दोनों पक्षों से ईट-पत्थर चलने से चुन्नीलाल, दिनेश और कमल किशोर को चोटें आईं। मारपीट के दौरान अखिलेश और विजय के घर के बाहर रखे फूस के छप्पर में संदिग्ध परिस्थितियों में आग भी लग गई। बताया कि बाबा साहेब आंबेडकर की प्रतिमा क्षत्रिग्रस्त किए जाने की बात पूरी तरह कोरी अफवाह है। घटना में शामिल 5 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
सीओ बिल्हौर, देवेंद्र मिश्रा ने कहा कि गोविंदपुर गांव में नशेबाजी को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ है, मैं मौके पर हूं, बाबा साहेब की प्रतिमा पूरी तरह सुरक्षित है, झगड़ा करने वालों को हिरासत में लिया गया है और झगड़े में घायल हुए लोगों को अस्पताल भेजा गया है।