Bhaskar News Agency
Sep 08, 2019
जयपुर- राजस्थान के नवनियुक्त राज्यपाल कलराज मिश्र रविवार शाम को जयपुर पहुंचे। कलराज राजकीय विमान से जयपुर पहुंचे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट व महापौर विष्णु लाटा ने उनका जयपुर एयरपोर्ट पर स्वागगत किया। वे सोमवार को राज्यपाल पद की शपथ लेंगे।
एयरपोर्ट स्टेट हैंगर पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। एयरपोर्ट पर मंत्री रघु शर्मा, प्रतापसिंह खाचरियावास, ममता भूपेश सहित कई मंत्री व अधिकारी मौजूद रहे। कलराज रात को राजभवन में विश्राम करेंगे। उल्लेखनीय है कि कलराज को हाल ही राजस्थान के राज्यपाल पद पर नियुक्त किया गया है। वे अभी हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल थे। उन्हें राज्यपाल कल्याण सिंह का पांच साल का कार्यकाल खत्म होने पर राजस्थान का राज्यपाल नियुक्त किया गया है। कलराज सोमवार को राज्यपाल पद की शपथ लेंगे। राजस्थान हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एस रविंद्र भट्ट उन्हें राज्यपाल पद की शपथ दिलाएंगे।