नया ट्रैफिक कानून अभी छत्तीसगढ़ में लागू नहीं, पुराने नियमों के आधार पर होगी कार्रवाई

 Bhaskar News Agency

Sep 02, 2019

रायपुर- देशभर में 1 सितंबर से नया ट्रैफिक नियम लागू किया जा चुका है। मगर छत्तीसगढ़ में पुलिस फिल्हाल पुराने नियमों के आधार पर ही चालान काटेगी। प्रदेश के गृह विभाग की तरफ से पुलिस महकमे को नये नियमों तहत कार्यवाही करने के निर्देश अब तक नहीं मिले हैं। बहुत मुमकिन है कि कुछ दिनों बाद ये निर्देश दिए जाएं। तब तक पुलिस पुरानी दरों पर चालान करेगी या नई दरों पर चालान करने प्रकरण न्यायालय भेज सकती है।