नमस्ते इंडिया ने किसानों को किया सम्मानित

Bhaskar News Agency

Oct.17, 2019

फर्रुखाबाद ब्लाक राजेपुर (विश्व प्रताप सिंह) पंचायत कि राचन मजरा सुभानपुर में नमस्ते इंडिया डेयरी की तरफ से किसानों को खासतौर से दिया गया दीपावली का बोनस बहुत से किसानों को देसी घी और रुपयों के साथ सम्मानित किया गया जिन किसानों का अधिक समय से दूध आ रहा है उन किसानों को अधिक रुपए देकर और देसी घी के डिब्बे देकर सम्मानित किया गया इससे लोगों में दुधारू पशुओं को पालने की रुचि अधिक बढ़ गई जिन लोगों का दूध नहीं आ रहा था उनको भी इसके प्रति इनके प्रति मनोबल बढ़ा और उपहार पाकर खुशियां मनाते लोग।