Bhaskar News Agency
Nov 15, 2019
हरदोई(लक्ष्मीकान्त पाठक)सर्वोच्च न्यायालय के फैसला आने के बाद आज प्रथम जुमे (शुक्रवार) की नवाज को ध्यान में रखते हुए शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी पुलकित खरे एवं पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने भारी पुलिस बल के साथ नगर की शान्ति व्यवस्था का जायजा लेने हेतु नुमाईश चैराहा, बड़ा चैराहा, छोटा चैराहा, मुन्ने मिंया चैराहा, बिलग्राम चुंगी, बावन चुंगी, लखनऊ चुंगी, रामदत्त चैराहा, जिन्दपीर चैराहा, रेलवे स्टेशन, बस स्टाप सहित अन्य मार्गो का भ्रमण किया।
भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने चैराहों पर तैनात पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये कि नवाज के दौरान नगर की शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के साथ अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने भी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी चैकस होकर शान्ति व्यवस्था पर नजर रखें। नगर भ्रमण के दौरान अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, नगर मजिस्टेªट गजेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।