Bhaskar News Agency
Nov 14, 2019
हरदोई(लक्ष्मीकान्त पाठक)कलेक्ट्रेट सभागार में धान खरीद के सम्बन्ध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने उपस्थित केन्द्र प्रभारियों को निर्देश दिये कि धान की खरीद प्रतिदिन निर्धारित लक्ष्य के अनुसार करें और अपने क्षेत्र के संबंधित लेखपाल के माध्यम से धान किसानों से वार्ता भी करें और अधिक से अधिक किसानों को सरकारी धान क्रय केन्द्रों पर ही धान बिक्रय करने हेतु पे्ररित करें। उन्होने धान खरीद एजेंसी के अधिकारियों को निर्देश दिये कि नियमित धान क्रय केन्द्रों का भ्रमण करें और जिस धान क्रय केन्द्र पर अनियिमिता पायी जाये वहां के केन्द्र प्रभारी के विरूद्व कार्यवाही करना सुनिश्चित करें और क्रय केन्द्र पर आने वाले किसानों को सभी सुविधायें उपलब्ध करायें। बैठक में उप कृषि निदेशक डा0 आशुतोष कुमार मिश्रा ने केन्द्र प्रभारियों से कहा कि सभी केन्द्रों पर लेखपालों के साथ किसान मित्र भी मौजूद रहेगें और अधिक से अधिक किसानों को धान क्रय केन्द्र पर लाने हेतु पे्ररित करेगें।