दो सड़क हादसों में 10 की मौत; बीकानेर में 7 और जोधपुर में 3 लोगों की जान गई

Bhaskar News Agency

Nov 12,2019

बीकानेर/जोधुपर-  राजस्थान में मंगलवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में 10 लोगों की मौत हो गई। बीकानेर में बस और बोलेरो की भिड़ंत में 7 लोगों की जान चली गई, जबकि 5 जख्मी हैं। वहीं, जोधपुर में कार और ट्रक की टक्कर में 3 लोगों की मौत हो गई। हादसे के दौरान कार में आग लग गई, जिसमें तीन लोगों की जान चली गई।

बीकानेर- 6 यात्रियों की मौके पर मौत
देशनोक इलाके में सुबह यात्री बस और बोलेरो की भिड़ंत में 6 यात्रियों की मौके पर मौत हो गई। जबकि एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में 5 यात्री घायल हैं। इसमें 2 की हालत गंभीर है। पुलिस ने बताया कि बोलेरो देशनोक से बीकानेर जा रही थी।

जोधपुर- टक्कर के बाद कार में आग लगी

दूसरा हादसा बाड़मेर-जोधपुर हाईवे पर पचपदरा के पास हुआ। जोधपुर के रहने वाले तीन लोग नाकोड़ा जैन तीर्थ में दर्शन कर लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी कार ट्रक से टकराई।