दो बाइक के भिडंत से एक कि मौत दूसरा जिला अस्पताल रिफर

Bhaskar News Agency

Nov 04, 2019

सुल्तानपुर अखण्डनगर (विमलेश कुमार दूबे) सिदिलपुर मोड़ पहाड़पुर बैश तिराहे पर जहां पर संस्मरण बाबा स्थान के करीब दो पहिए वाहन के आपस मे टक्कर हो गया । जिसमें एक पहिए वाहन का गाड़ी न, यू पी 44 यूं 8993 बिपुल तिवारी पुत्र स्वर्गीय राम उजागिर तिवारी पौत्र जगन्नाथ तिवारी बारी सहिजन अखण्डनगर के निवासी थे ।और दूसरी वाहन नई थी । इन दोनों पहिए वाहन को सुरक्षित स्थानों पर रखवाकर और दोनों को 108, एम्बुलेंस के वाहन से सामुदायिक केंद्र कादीपुर में ले जायेगा जिसमे बिपुल तिवारी को मृतक घोषित कर दिया । विपुल तिवारी चांदा बाजार के प्राइमरी स्कूल में अध्यापक थे । रोज की तरह सुबह स्कूल जाते समय बिना नम्बर की नई गाड़ी से टक्कर हो गयी । जिससे उनके सिर और सीने में काफी गंभीर चोट लगने के कारण मृत्यु हो गयी ।