Bhaskar News Agency
Nov 18, 2019
हरदोई(लक्ष्मीकान्त पाठक) तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत उप सम्भागीय परिवहन कार्यालय में आयोजित कार्यशाला का उद्घाटन सहायक संभागीय अधिकारी प्रशासन दीपक कुमार शाह ने किया। इस अवसर पर उन्होने उपस्थित लोगों से कहा कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगायें तथा सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें। कार्यक्रम में आये लगभग 400 आवेदकों के मोबाइल पर एप डाउन लोड कराया गया तथा उन्हें एप पर ड्राइविंग लाईसेंस, वाहन रजिस्टेªशन सर्टिफिकेट, फिटनेस, प्रदूषण प्रमाण पत्र आदि अभिरक्षित करने तथा उसके लाभ से अवगत कराया गया।
कार्यक्रम में यातायात निरीक्षक कमलेश कुमार, संभागीय निरीक्षक विकास कुमार यादव, वरिष्ठ सहायक अशोक कुमार, शैलेन्द्र कुमार, कनिष्ठ सहायक कर्तिकेय गौतम, विनीत कुमार सिंह, जिला होमगार्ड कमाण्डेट, बस एवं ट्रक आपरेटर्स के पदाधिकारियों तथा प्रवर्तन कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया