दो पक्षों में जले जमकर लाठी, डंडे दोनों पक्षों को आई गंभीर चोटें

Bhaskar News Agency

Nov 19, 2019

सीतापुर (महेंद्र अवस्थी) रेउसा थाना तंबौर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम दलपतपुर सीतापुर में दो पक्षों में जले जमकर लाठी-डंडे दोनों पक्षों को आई गंभीर चोटें जिसमें गार्गी पुत्र कृपाशंकर से मुन्नालाल पुत्र राम जी के बीच लाठी डंडे चले इसमें गार्गी व उनकी पत्नी व उनके भाई को गंभीर चोटे आई दोनों को थाने बुलाकर प्राथमिकी दर्ज कराई! लोगों ने बताया मामूली बात को लेकर यह लोग आपस में गाली गलौज करने लगे उसके बाद देखते ही देखते दोनों पक्षों में लाठी डंडे चलने लगे जिससे दोनों पक्षों के लोगों के गंभीर चोटें आयी है घायलों को उपचार के लिए स्वास्थ केंद्र भेज दिया गया है !