भास्कर न्यूज़ एजेंसी
20 सितंबर 2022
भास्कर न्यूज़ एजेंसी
अवनीश कुमार की रिपोर्ट
कस्बा कमालगंज में दो पक्षों में जबरदस्त लड़ाई झगड़ा हुआ जिसमें एक गंभीर रूप से हुआ घायल घायल को सीएससी कमालगंज से राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल फर्रुखाबाद किया गया रिफर सुबह 10:00 बजे रामदेवी पत्नी महादेव कस्बा कमालगंज में अपनी परचून की दुकान पर बैठी मेरे पति घर पर नहीं थे उसी समय दुकान पर सुनील कुमार आया और पति महादेव को अपने साथ घर ले जाकर घर में सुनील अनिल राजेश पुत्र राजकुमार ने लोहे की रात से महादेव के साथ मारपीट शुरू कर दी महादेव वहां से भागकर इसी तरीके अपनी जान बचाई और जान की नियत से मारना चाहा महादेव पुत्र संतोष को पीटकर घायल कर दिया पति के सिर में गंभीर चोट आई पुत्र संतोष का पैर टूट गया दोनों का इलाज लोहिया में चल रहा है अब पुलिस मामले की जांच कर रही है