दो ट्रकों की आमने सामने भिड़ंत में चालक व हेल्पर घायल

Bhaskar News Agency

Nov 14, 2019

संवाददाता (अफजल ) हादसे के बाद हाइवे के दोनों तरफ वाहनों की लगी जाम, पुलिस ने क्रेन से ट्रक हटवाकर खुलवाया जाम खुटार। दो ट्रकों में हुई आमने-सामने भिड़ंत से चालक व हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गए सभी घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जनपद उधम सिंह नगर के थाना खटीमा के गांव बनगवां निवासी ट्रक चालक अमनदीप सिंह और जनपद पीलीभीत के थाना नूरिया के गांव मझोला निवासी हेल्पर राजेश कुमार राजस्थान से पीलीभीत होते हुए नेपाल ट्रक में पन्नी के रोल भरकर ले जा रहे थे।तभी रास्ते मे क्षेत्र के गांव नरौठा के सामने से आ रहे जनपद लखीमपुर खीरी के थाना गोला के गांव तूहेलेया ट्रक चालक बब्बू मैलानी के गन्ना सेंटर से ट्रक में गन्ना भरकर गोला जा रहा था। तभी दोनों ट्रकों की आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई।तेज धमाके की आबाज सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को ट्रकों से बाहर निकाला।लोगों ने इसकी सूचना डायल 100 पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक अमनदीप सिंह और हेल्पर राजेश कुमार को खुटार के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टर ने उनको जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जबकि दूसरे ट्रक के चालक बब्बू को नरौठा गांव के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।हादसे के बाद दोनों तरफ वाहनों की लंबी जाम लग गई।पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया।