Bhaskar News Agency
Nov 17, 2019
सुल्तानपुर (अश्वनी कुमार सिंह) मोतिगरपुर , शिवकुमार पुत्र आशाराम उम्र (13 वर्ष) निवासी आलापुर थाना कादीपुर व आदर्श पुत्र शिवप्रसाद उम्र (14 वर्ष) निवासी गोरसरा थाना मोतिगरपुर। आदर्श बीते शनिवार सुबह 9 बजे अपने घर से साइकिल लेकर शिवकुमार को बुलाने गया था। वहीं से दोनों मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के पाण्डेयबाबा जनता जूनियर हाईस्कूल में पढ़ने के लिए निकले थे। दोनों कक्षा सात में पढ़ाई कर रहे थे। जब छुट्टी के बाद शाम चार बजे बच्चे घर नहीं पहुंचे तो दोनों छात्रों के परिजन एक दूसरे से पूछताछ करने लगे। पूरी रात दोनों घर के परिजन अगल बगल के गांव व रिश्तेदारों के यहां छानबीन करने में लगे रहे। रविवार को थक हार कर परिजन मामले की शिकायत मोतिगरपुर थाने दिए। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला संज्ञान में है जांच की जा रही है।