Bhaskar News Agency
Oct. 30, 2019
हरदोई (लक्ष्मीकान्त पाठक) पिहानी कोतवाली के अंतर्गत मोहल्ला मिश्राना निवासी दैनिक जागरण पत्रकार राजन शुक्ला पर आई जी के आदेशानुसार मुकदमा दर्ज हुआ।बताते चलें 28 अक्टूबर 2019 को सोशल मीडिया पर पत्रकार राजन शुक्ला द्वारा पैगंबर मोहम्मद साहब के नाम को हिस्सों में बांट कर ट्विटर पर पोस्ट को रीट्वीट किया है जिससे मुस्लिम समाज की भावनाएं आहत हुई हैं तथा मुस्लिम समाज के अंदर आक्रोश व्याप्त है, इस पोस्ट से संप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की गई, इस पोस्ट से संप्रदायिक दंगा होने की पूरी संभावना हो गई थी ।शादाब अली (जिला महासचिव )समीम अब्दुल्ला (जिला उपाध्यक्ष) आफताब बैग मोहम्मद मोइनुद्दीन (जिला महासचिव) मोहम्मद साजिद, अब्दुल रहमान खां, आमिर अली (जिला सचिव) आदि लोगों ने आईजी जोन लखनऊ को प्रार्थना पत्र दिया। प्रार्थना पत्र मिलते आईजी महोदय ने तत्काल माहौल बिगड़ने के शक पर पुलिस को सतर्क किया। और तत्काल मुकदमा दर्ज करने का आदेश भी दिया। जिससे शहर में किसी भी सांप्रदायिक दंगा व कोई अप्रिय घटना होने से बचा जा सके।अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी।