Bhaskar News Agency
Nov 05, 2019
सुल्तानपुर (शिव पांडेय) लंभुआ- की समाजसेविका व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की जिला सहसंयोजिका रेखा वरनवाल से एक राह चलती बुजुर्ग महिला ने बताया कि मैं सैतापुर की रहने वाली हूं और मेरे दो बेटियां हैं, जिनकी शादी हो गई है, और घर में मैं और मेरे पति बृद्ध और बीमार अवस्था में है ।दवा कराने का भी पैसा नहीं है।भाजपा नेत्री रेखा वरनवाल ने उस बुजुर्ग को रहने ,खाने ,सोनेऔर दवा की भी व्यवस्था की ।
वृद्ध महिला ठंड से कांप रही थी बोली मेरे पास ठंडी के कपड़े नहीं यह सुनकर भाजपा नेत्री ने तुरंत स्वेटर और साल भेंट किया ,और कुछ खाने के लिए पैसा भी दिया ,और कहा कि जो भी जरूरत हो हमें बताना ।