Bhaskar News Agency
Nov 05, 2019
फर्रुखाबाद (पंकज कुमार ) फर्रुखाबाद सीमा पर बने रामगंगा पुल की रेलिंग तथा उसकी सड़क क्षतिग्रस्त होने कि वजह से बड़ी दुर्घटनाओ को दावत दे रहा है लेकिन ब्रिज कारपोरेशन की सेहत पर इसका कोई भी असर नहीं पड़ रहा है थाना क्षेत्र के हुल्लापुर चौराहे के पास रामगंगा नदी के पुल को बने लगभग 40 वर्ष बीत गए हैं लेकिन पिछले 2 साल से रखरखाव के अभाव में उसकी सड़क कई जगह से क्षतिग्रस्त हो गई है दो जगह से उसकी रेलिंग टूट गई है पुल के कुआं के जॉइंट खुल गए हैं बड़े-बड़े गड्ढे होने की वजह से वाहनों के टायर पंचर हो रहे हैं इस स्थिति के चलते बहन बहुत ही धीमी गति से निकल रहे हैं इसकी वजह से पुल पर आए दिन जाम लग जाता है दोपहिया वाहन तथा पैदल यात्री को काफी परेशानी हो रही है बड़े बहन के पहिए से गिट्टी उछल कर लोगों को घायल कर रही है पुल की मरम्मत ब्रिज कारपोरेशन नहीं करवा रहा है बताते हैं पुल का अधिकांश भाग फर्रुखाबाद जनपद की सीमा के अंतर्गत आता है उसका उसका कुछ भाग शाहजहांपुर जनपद में भी है लेकिन मरम्मत के कार्य की तरफ कोई भी जिला प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है अभी 2 महीने पहले एक बहन पुल की रेलिंग को तोड़ता को तोड़ता हुआ रामगंगा रेती में जा गिरा लग भग 4 लोग घायल हुए थे दुर्घटना फर्रुखाबाद जनपद के राजेपुर थाना के अंतर्गत हुई थी इस दुर्घटना की तरफ किसी ने भी ध्यान नहीं कस्बे के विपिन प्रताप सिंह बताते हैं कि पुल के जुआंट खुले होने के कारण नोक दार लोहे की रॉड से दो पहिया बहन पंचर हो जाते है फिर उनको खीचना पड़ता है यही सबसे बड़ा कष्ट है।
हल्लापुर सड़क मार्ग पर गड्ढे यह मार्ग बिलग्राम के नाम से जाना जाता है साहिबगंज से लेकर हल्लपुर मार्ग तक गड्ढे ही गड्ढे है श्रावण मास में प्रदेश के मुख्यमंत्री के चेतावनी के चलते लोक निर्माण सड़क की मरम्मत करवाई थी