Bhaskar News Agency
Nov 18, 2019
सुल्तानपुर (अश्वनी कुमार सिंह)सुलतानपुर के थाना दोस्तपुर क्षेत्र का मामला उदय प्रकाश उपाध्याय ऊर्फ फ़त्ते उम्र 23 वर्ष पुत्र मनीराम उपाध्याय निवासी भदिला खानीपुर थाना दोस्तपुर। बीते शनिवार देर शाम ढेमा बाजार से साइकिल से घर की तरफ जा रहे थे। लोगों की माने तो रास्ते में दोस्तपुर थाना अंतर्गत उदयपुर गांव के पास पहुंचे ही थे कि विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। काफी देर बाद जब राहगीरों की नजर पड़ी तो परिजन पहुंचकर अस्पताल ले जाया गये। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।