दीवाली पर्व को लेकर पुलिस ने किए कड़े सुरक्षा के बंदोबस्त

Bhaskar News Agency

Oct 27, 2019

एटा (अंकित सक्सेना)  दीवाली पर्व को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं। सभी सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस फोर्स की तैनाती की जाएगी। इसके अलावा अग्निशमन विभाग को भी सतर्क कर दिया गया है, ताकि आग लगने की घटनाओं पर फायर सर्विस की टीम तत्काल मौके पर पहुंच सके।प्रदेश पुलिस मुख्यालय से जिलेभर में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने को एटा पुलिस से कहा गया है। इन निर्देशों के अनुपालन में रविवार को दीवाली के दिन एटा शहर में रोडवेज बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, शहर के सभी चौराहों, प्रमुख मार्गों पर पुलिस की पिकेट लगाई जाएगी। इसके अलावा डायल 100 गाड़ियों को निरंतर गश्त करते रहने के निर्देश दिए गए हैं। गाड़ियों पर तैनात पुलिस स्टाफ से कहा गया है कि किसी भी शॉर्ट नोटिस पर घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों की मदद करे। दरअसल दीवाली पर पटाखे चलाने के दौरान हादसों की घटनाएं अधिक होती हैं। पिछले साल भी दीवाली वाले दिन रात के वक्त घायलों के पहुंचने का क्रम बना रहा था। घायलों को तत्काल अस्पताल ले जाया जा सके, इसके लिए 108 एंबुलेंस को भी तैयार रहने को कहा गया है।

एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने क्षेत्र में दल-बल के साथ निरंतर भ्रमण करते रहें तथा गांवों में बीट के सिपाहियों की ड्यूटियां लगाईं जाएं जोकि हर घटना पर नजर रखें। दीवाली पर कहीं भी झगड़ा फसाद नहीं होना चाहिए। अवैध शराब के अड्डों पर नजर रखी जाए, किसी भी सूरत में ग्रामीण क्षेत्रों में कच्ची शराब नहीं बिकना चाहिए। एसएसपी ने जुआरियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। सभी थानाध्यक्षों और चौकी इंचार्जों से कहा गया है कि वे जुए के अड्डों पर छापामारी करें।