Bhaskar News Agency
Nov 15, 2019
सुलतानपुर (शिव पांडेय) कोतवाली देहात के पटेल नगर चौराहे पर स्थित जनसेवा केन्द्र से हजारों रूपये का लेपटॉप उच्चके दिनदहाड़े उठा ले गए पीड़ित ने थाने मे तहरीर दी है।
कोतवाली देहात के गौरा ग्राम के पटेल नगर चौराहे पर पाल्हनपुर निवासी रामनरायन भार्गव ने जनसेवा केन्द्र की दुकान का संचालन करते हैं। शुक्रवार को दोपहर रामनरायन दरवाजा बंद कर घर भोजन करने चले गए । इसी का फायदा उठाकर उच्चकों ने लगभग बीस हजार रुपये कीमत का लैपटॉप दरवाजा खोलकर उठा ले गए तथा फिर दरवाजा बंद कर दिऐ । वापस लौटने पर लैपटाप गायब देखकर राम नरायन के होश उड़ गये आसपास पूछताछ करने पर कोई जानकारी नही मिली तो पीड़ित ने थाने में लिखित तहरीर देकर कारवायी की मांग की है।