Bhaskar News Agency
Sep 18, 2019
फर्रुखाबाद/राजेपुर(एस.के परमार)- जनपद ब्लॉक राजेपुर कि ग्राम पंचायत कुम्हरौर से एक बड़ी खबर निकल कर सामने रही है। ग्राम पंचायत कुम्हरौर का सामुदायिक केन्द्र बिगत 10 वर्षों से बना हुआ है । मगर ग्रमीणों का कहना है कि आज तक ए. एन. एम बहन जी मनोरमा शक्या द्वारा संचालित नहीं किया गया है जिन्होने तैनात 8 आशाबहूओ को परेशानकरके नौकरी नहीं करने दी ।एनम कभी कभार आने पर बियक्तिगत घरों मे आकर टीकाकरण करने का काम करती है। लोगों ने बताया कि टीकाकरण कार्ड बनबाने पर 100 से500 रूपये तक रिश्बत बसूली जाती है ।प्रार्थी मीरा आशा बहू, नीतू आँगनवाड़ी मना देवी आशा बहुओं ने इस व्यवस्था का विरोध किया।