Bhaskar News Agency
Nov 28, 2019
- घर मे घुसकर महिला को अपमानित करने तथा प्रधानपति को धमकाने का मामला।
सुल्तानपुर (शिव पांडेय) गांव मे गोकशी की शिकायत की जांच करने पहुंचे कोतवाली देहात के दो उपनिरीक्षकों ने शिकायतकर्ता व प्रधान को बुलाकर धमकाया तथा कसाइयों से ही हत्या कराने तक की धमकी दे डाली वहीं नदी किनारे के गांव मे महिला के घर मे घुसकर अपमानित करने तथा धन उगाही करने का आरोप लगाकर महिला प्रधान व बीडीसी ने मुख्यमंत्री से मामले की गुहार की है।
ग्राम प्रधान करोमी शबनम द्वारा मुख्यमंत्री को दिऐ गये 31/10/19 शिकायती पत्र के मुताबिक कोतवाली देहात थाने के करोमी गांव मे छिछिलिया के जंगल मे कसाइयों द्वारा आऐ दिन गोवंशों का वध किया जाता है जो यूपी 112 पीआरवी मे तैनात हेड कांस्टेबल रसीद अहमद की सेटिंग व वसूली से चल रहा है जिसके चलते गांव मे कभी भी बड़ा बवाल हो सकता है।उक्त शिकायत की जांच जब 14/11/19 को कोतवाली देहात थाने पर पहुंची तो हल्का एक मे तैनात दो दरोगा नरेन्द्र बहादुर सिह और सुरेन्द्र सिंह जांच करने पंचायत भवन पहुंचकर प्रधान शबनम के पति शान आलम उर्फ बब्बन को फोन कर बुलाया और पुलिस की शिकायत करने पर फर्जी मामले की धौंस देकर कसाइयों द्वारा ही हत्या करा देने तक की धमकी दे डाली। जिससे डरी सहमी प्रधान शबनम ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर जानमाल की सलामती व दरोगाओं पर कारवायी की गुहार की है।इन्ही दो दरोगाओं पर गोमती नदी किनारे कुछमुछ के बरगदवा गांव मे जाकर बीडीसी सद मुरता देवी के घर मे जबरन घुसकर एक डिब्बा रखकर वीडीओ बनाने तथा अभद्रता व अपमानजनक व्यवहार करने का भी आरोप है जिसकी शिकायत बीडीसी मुरता देवी ने मुख्यमंत्री से कर कारवायी की मांग की है।लंभुआ विधायक द्वारा इन्ही दो दरोगाओं का स्थानांतरण गैर जनपद किऐ जाने को लेकर पुलिस अधीक्षक को भी पत्र लिखा गया है। पुलिस के इस रवैये से आम नागरिक व जनप्रतिनिधियों मे काफी आक्रोश व निराशा है।