Bhaskar News Agency
Oct 29, 2019
गया/विहार – गया के मेडिकल थाना क्षेत्र के गोपीविघा गांव में सोमवार की रात दबंग ने आर्केस्ट्रा के स्टेज पर चढ़े 12 साल के बच्चे की गोली मारकर हत्या कर दी। बच्चे की मौत के बाद गांव में तनाव है। हत्या के बाद दबंग फरार हो गया। गांव में पुलिस कैंप कर रही है।
गोपीबिघा में दबंगों ने ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया था। शराब के नशे में चूर होकर दबंग नाच देख रहे थे। इसी दौरान रवि कुमार नाम का बच्चा मंच पर चढ़ गया। रवि को मंच पर देख एक दबंग भड़क गया। उसने गोली चला दी। गोली चलने से अफरा-तफरी मच गई। डांसरों ने नाच बंद कर दिया और गांव के लोग इधर-उधर भागने लगे। परिजन बच्चे को अस्पताल ले जाते उससे पहले ही उसकी मौत हो गई।
मंगलवार को परिजनों ने गांव के दबंगों के खिलाफ केस दर्ज कराया। हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों और गांव के लोगों ने थाने में हंगामा किया। पुलिस द्वारा आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आश्वसन देने पर लोग शांत हुए।