दबंग जमाये सालों से सरकारी जमीन पर कब्जा

Bharakar News Agency

Sep 15, 2019

फर्रुखाबाद(एस. के परमार)- फर्रुखाबाद जनपद ब्लॉक राजेपुर की ग्राम पंचायत कुम्हरौर से एक बड़ी खबर उभर कर आरही है ग्राम कुम्हरौर मे पुत्तू सिंह पुत्र राजवीर ने मैन रोड पर तीन बरसो जमाये हुये हैं अवैध कब्जा । ग्रामीणों ने इस संबंध में प्रशासन से इस मामले की शिकायत भी की लेकिन अभी तक कब्ज़ा खाली नहीं किया । लोगों ने बताया कि जिस जगह पर अपने जानबर बांधते है और गोबर कूड़ा डालता है।