दबंग जमाये गली में वर्षो से अवैध कब्ज़ा प्रशाशन मौन

Bhaskar News Agency

Sep 13, 2019

फर्रूखाबाद/शमसाबाद(अंकित)-थाना शमसाबाद के ग्राम व पोस्ट रोशनाबाद पंचायत में एक दबंग के वर्षों से आम रास्ता पर कब्ज़ा किये है इस मामले में ग्राम के लोगों ने कई बार कोशिश की पर कब्ज़ा हटाने में नाकाम रहे । रोशनाबाद निवासी सुरेंद्र कुमार पुत्र राजाराम  के मकान के सामने गली की चौड़ाइ कम है जबकि गली के अंदर की चौड़ाई ज्यादा है जहाँ से गांव के लोगो को निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ता है मगर कब्जेदारों का यह कहना है की यह हम लोगों की जमीन है मगर ग्राम के लोगों का यह मानना है की इस रोड़ की चौड़ाई बराबर है जितनी आगे है उतनी ही पीछे के हिस्से पर भी है मगर बीच में इस रोड़ की चौड़ाई इतनी भी नहीं है की कोई भी ग्राम पंचायत का व्यक्ति रिक्शा से भी नहीं निकल सकता इस अबैध कब्जे से ग्रामीणों में रोष है।