Bhaskar News Agency
Sep 22, 2019
फर्रुखाबाद (सिराजुदीन 4695)-कायमगंज.के ग्राम पितोरहा के अख्तरी के बेटों. कल्लू और गुलाब्बू लब्बू ने गरीब के घर में घुसकर रात में सब को पीटा जिससे गरीब लोगों ने उन लोगों पर हाथ उठाने की कोशिश की जिससे उन्होंने हथियार दिखाकर मारने की गरीब लोगों को धमकी दी, जिससे वह रात में घर छोड़कर लोग बाहर भाग गए, जिसके कारण उन लोगों की जान बच गई, दिनांक, 21, 09, 20019, को सुबह कोतवाली थाना कायमगंज में मुनीम ने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई, यह बहुत गरीब थे जिससे इन लोगों की कोई सुनवाई नहीं हुई, कल्लू ने रिश्वत देकर मुनीम को थाने थाने के अंदर करवा दिया, मुनीम के घर वाले थाने के अंदर गए., तो पुलिस वालों ने जोर से चिल्ला कर भगा दिया, यह लोग बहुत गरीब थे जो कुछ करना सके और उनकी कोई सुनवाई नहीं की गई।