Bhaskar News Agency
Oct 25, 2019
फर्रुखाबाद (के.पी सिंह) थाना नवाबगंज के अंतर्गत ग्राम ठिठुलिया पट्टी के पातीराम पुत्र रामदयाल धानुक के दिनांक 19.10.2019 समय लगभग 7:00 बजे शाम बुढ़नपुर से लकड़ी का कार्य करके अपने गांव के ही रविंद्र पुत्र नंदकिशोर जो कि उसके साथ कार्य करता है दोनों बुढ़नपुर के जमादार यादव से ₹20000 लेकर घर लौट रहा था। जैसे ही बाबा ईट भट्टा से पहले लगभग 300 मीटर पूर्व मैं पहुंचा ही था। कि वहां पर पहले से ही बैठे तीन व्यक्तियों ने उसे रोक लिया और उससे कहा कि तेरे पास जो भी पैसा है निकाल दे नहीं तो गोली मार दूंगा। उसने विरोध किया तो उसमें से एक व्यक्ति ने उसकी जेब में रखे ₹21000 छीन लिए और उसके कार्य करने के औजार भी छीन लिए। पातीराम ने उस व्यक्ति को पहचान लिया है। क्योंकि वह पास के गांव मिल्क सुल्तान का मोदु यादव पुत्र कश्मीर सिंह यादव था। वो उसे भलीभांति जानता है उसने तमंचा दिखाकर उसको भागने को कहा और जान से मारने की धमकी भी दी पातीराम ने दूसरे दिन घटना की जानकारी थाने में दी लेकिन वहां उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई। दबंगों का दरोगा जी से उठना बैठना रहता है ऐसा पातीराम का कहना है।इस लिये उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई।