दबंगों ने किया रास्ते पर कब्ज़ा ग्रामीणों में दिखा आक्रोश

Bhaskar News Agency

Sep 15, 2019

फर्रुखाबाद/कायमगंज (भाई लाल)- थाना कायमगंज के अंतर्गत ग्राम हरिहरपुर पोस्ट अहमदगंज के अंतर्गत एक रास्ता दबंगों ने बंद कर रहा है इस रास्ते पर गांव के काफी लोगों ने रास्ता को चालू करने के लिए कोशिश की मगर नाकाम रहे जिन्हें अतर सिंह सन ऑफ चिरंजीलाल के घर के बगल से रास्ता जो काफी लोगों को निकलने में दिक्कत देता है। कब्जे दालों के नाम चिरौंजी लाल अतर सिंह गुरु वचन इनके घर से पीछे की तरफ रास्ता है ग्राम पंचायत अहमद गंज अंतर्गत का कोई भी व्यक्ति उस रास्ते से निकलने में दिक्कत देता है ।