Bhaskar News Agency
Oct. 07, 2019
फर्रूखाबाद(संजीव कुमार)- नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव हरदुआ निवासी गुड्डी देवी पत्नी श्याम सिंह ने थाना पुलिस को तहरीर में बताया कि पीड़िता का पति विकलांग है बीते कुछ दिन पूर्व पीड़िता ने अपनी जगह में निर्माण कराया था जो पैसा ना होने पर काम अर्ध निर्मित निर्माण पड़ा हुआ था जिसमें बीती रात गांव के ही दबंगों ने अपनी गुंडई के बल पर कब्जा करने के लिए दीवारों को गिरा दिया जिसकि पीड़िता ने थाना पुलिस गांव के राकेश सिंह कौशल सिंह ब्रह्मपाल तथा रामपाल पदम सिंह के खिलाफ थाना पुलिस को तहरीर दी
संजीव कुमार 4673