थाना क्षेत्र राजेपुर के गांव खानपुर में 10 रुपए के ऊपर हुआ बवाल

Bhaskar News Agency

Oct. 29, 2019

फर्रुखाबाद (सौरभ कुमार ) थाना क्षेत्र राजेपुर के गांव खानपुर में पपड़ियां विक्रेता मिश्री अपनी पापड़िया की दुकान पर पापड़िया लगाए हुए था वहां पहुंचकर सोनू ने उसकी पकड़िया खाई और पैसे मांगे तब सोनू ने पैसे देने से इनकार कर दिया यह सुनकर दुकानदार मिश्री ने जबरन पैसा वसूल ना चाहां इसको चलते दोनों में विवाद हो गया और दोनों में मारपीट भी हुई यह सुनकर किसी अन्य व्यक्ति ने 100 नंबर को फोन कर दिया मौका ए वारदात पर पहुंची सो नंबर वहां पर जायजा लिया और बताय₹10 के लिए लड़ रहे सोनू को हिरासत में ले लिया जांच पड़ताल जारी है।