Bhaskar News Agency
Nov 20, 2019
हरदोई।स्थानीय पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में आयोजित महिला जनसुवाई करते हुए राज्य महिला आयोग की सदस्य रश्मि जायसवाल ने महिला उत्पीड़न के सम्बन्ध में प्राप्त शिकायतों के सम्बन्ध में संबंधित अधिकारियों एवं पुलिस को निर्देश दिये कि महिला उत्पीड़न से सम्बन्धित मामलों का गम्भीरता से ले और त्वरित कार्यवाही करते हुए पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलायें। उन्होने महिला थानाध्यक्ष को निर्देश दिये कि पति एवं ससुराली जनों से पीड़ित महिलाओं की शिकायतों का निस्तारण दोनों पक्षों को बुलाकर सुलह समझौते के आधार पर उनकी समस्या का समाधान प्राथमिकता पर करायें।
आज महिला जनसुनवाई में 24 पीड़ित महिलाओं ने अपनी शिकायतें पे्रषित की जिनमें से दो शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए सदस्य ने संबंधित अधिकारी एवं थानाध्यक्षों को निर्देशित किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एसके रावत, जिला प्रोबेशन अधिकारी सुशील कुमार सिंह, नायब तहसीलदार विष्णू दत्त मिश्रा, महिला थानाध्यक्ष हंषमती, कार्यक्रम अधिकारी की प्रतिनिधि नीतू वर्मा, श्रद्वा रस्तोगी, प्रियंका पाण्डेय तथा सहायक लिपिक सतीश कुमार आदि उपस्थित रहे।