तेल का एक टैंकर अनियंत्रित होकर खाई में पलटा

Bhaskar News Agency

Nov 26, 2019

संवादाता (मोहम्मद अफजल रजा) मैगलगंज खीरी- मैगलगंज कस्बे के बाईपास पर खाद्य तेल का एक टैंकर अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया जिसके चलते टैंकर में भरा तेल बाहर निकल आया और गड्ढों में भरने लगा तेल को लेकर ग्रामीणों में लूट मच गई सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्तिथि संभाली।बताते चले इस बाईपास के किनारे बने गड्डों के कारण अक्सर इस तरह की घटनाएं होती रहती है लेकिन जिम्मेदारों के कान पर जूं नही रेंगती।