तेज रफ़्तार बस ने बालक को रौंदा मौके पर हुयी मौत, परिजनों का बुरा हाल

Bhaskar News Agency

Nov 13, 2019

सुलतानपुर (हितेश कुमार /विमलेश दूबे) ब्लाक अखण्ड नगर  ग्राम प्राणनाथपुर बछेड़िया अज्ञात बस के द्वारा अनुज पुत्र अरुण उम्र 8 वर्ष का दोपहर रोड पार करते समय लगभग  12:30 पर एक्सीडेंट हो गया । जिसकी घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गयी मौके पर थानाध्यक्ष ने पहुच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लोगों ने कि प्राइवेट बस शाहगंज से पंजाब को चलती है। पुलिस ने बतया की बस की जानकारी की जा रही है जानकारी प्राप्त होने के बाद क़ानूनी कार्यवाही की जायेगी !