तेजस एक्सप्रेस में दिखी रेस्टोरेंट जैसी सुविधाएं

Bhaskar News Agency

Oct. 05, 2019

कानपुर (के.पी सिंह4675) लखनऊ जंक्शन से नई दिल्ली के लिए चलने वाली आईआरसीटीसी की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस शुक्रवार सुबह 11.03 बजे कानपुर सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 9 पर आई। 11.14 बजे सेंट्रल से निकली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया। यह देश की पहली प्राइवेट ट्रेन है जिसका संचालन पूर्ण रूप से आईआरसीटीसी करेगी।ट्रेन में यात्रियों की सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा गया है। इस ट्रेन की स्पीड 160 किमी प्रति घंटा होगी। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस ट्रेन में बिजली की खपत भी कम होगी। ट्रेन-18 के बाद रेलवे सेल्फ प्रोपेल्ड ट्रेन ट्रेन-20 दौड़ाएगा। देश की पहली सेमी हाई स्पीड प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस की यात्रा मनोरंजन से भरपूर है। ट्रेन की हर सीट के बैक साइड एक एलसीडी लगी है।सीट में लगी एलईडी से पीछे बैठे यात्री को गाने सुनने, फिल्म देखने या गेम खेलने की सुविधा मिलेगी। इसके लिए यात्रियों को इयरफोन भी उपलब्ध कराया जाएगा। ट्रेन में 1,182 सीटों में एलसीडी लगी है ताकि यात्री सफर के दौरान प्रीलोडेड मूवी देख सकें, गेम्स खेल लें और गाने सुन सकें। यात्रियों को इयरफोन इसलिए दिया जाएगा ताकि अगल-बगल के यात्रियों को कोई डिस्टर्बेंस न हो।इसके साथ ही ट्रेन में वाईफाई के साथ-साथ कैटरिंग का मेन्यू मशहूर शेफ द्वारा तैयार किया गया है। किराया शताब्दी के मुकाबले महंगा होगा। यह देश की पहली प्राइवेट ट्रेन है जिसका संचालन पूर्ण रूप से आईआरसीटीसी करेगी। शुक्रवार को तेजस से यात्रा करने वाले पैसेंजरों को कैब-वे से एंट्री नहीं मिली बल्कि उन्हें स्टेशन के मुख्य गेट से प्रवेश करना पड़ा।इस मौके पर सीएम योगी ने तेजस में सफर करने वाले पहले यात्रियों को बधाई दी। उन्होंने ने कहा कि ये देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन है। मुझे उम्मीद है कि ऐसे और भी कदम उठाए जाएंगे ताकि दूसरे शहरों को इस माध्यम से जोड़ा जा सके। देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस में पैसेंजरों के लिए विमानों की तरह सुविधाएं हैं।इस स्पेशल ट्रेन की संख्या है 00501। ट्रेन कानपुर व गाजियाबाद से होते हुए नई दिल्ली तक जाएगी जबकि ट्रेन नियमित रूप से छह अक्टूबर से चलनी शुरू होगी। आईआरसीटीसी की ओर से ट्रेन की पहली यात्रा करने वाले पैसेंजरों को कॉम्प्लीमेंट्री लंच दिया जाएगा। साथ ही गिफ्ट भी दिए जाएंगे।