तेजगति से आ रही बस ने सड़क के किनारे खड़े युवक को कुचला मौके पर ही हुई मौत

Bhaskar News Agency

Nov 19, 2019

सीतापुर (जावेद खान)हरगाँव- हरगाँव लहरपुर मार्ग पर स्कूल-कालेज के पास एक तेज रफ़्तार अनियंत्रित बस ने सड़क के किनारे खड़े युवक को रौंद दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी । सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सीतापुर भेजा व बस को कब्जे में ले लिया ।प्राप्त जानकारी के अनुसार लहरपुर मार्ग पर ग्राम रवांसी मोड़ के पास रविवार की देर शाम 8.30बजे के लगभग बारात की बस को रास्ता बताने के लिए खड़ा था तभी लहरपुर की तरफ से आ रही तेज रफ़्तार बस नंबर यूपी 31टी 7410 ने सड़क के किनारे खड़े हरबसपुर निवासी अशोक कुमार 33वर्ष पुत्र पुत्तूलाल को रोंदते हुए पुलिया से टकरा गई ।सूचना पाकर पहुंची थाने की पुलिस ने पंचनामा भरकर लाश को पीएम हेतु सीतापुर भेजा तथा बस को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 446/19 धारा 279,304 ए में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही प्रारंभ कर दी ।घटना की लिखित सूचना थाने को मृतक के भाई उदय चंद्र पुत्र पुत्तूलाल ने लिखित तौर पर दिया है ।