Bhaskar News Agency
Nov 05, 2019
गोला गोकर्णनाथ (लखीमपुर खीरी)। मोहल्ला अर्जुनगर कॉलोनी निवासी नितेश की मौत के मामले में पुलिस ने महिला समेत तीन लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मोहल्ला मुन्नूगंज निवासी पवन कुमार वर्मा ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि अजुर्ननगर कॉलोनी निवासी उसके साढू स्वर्गीय चंदनलाल वर्मा का पुत्र नितेश (26), नीरज, नीतेश की मां रत्ना देवी उसके पास रहते थे। नितेश उनके कारोबार में सहयोग करता था। अक्तूबर 2019 में उनके परिचित टेडवा थाना नीमगांव निवासी ओमकार अपने साथी शिवपुरी निवासी अमित के साथ आए। अमित ने कहा कि वह अपने दोस्त की बहन अंजलि का विवाह नीतेश से कराना चाहते हैं। विवाह तय होने पर 18 अक्तूबर को हनुमान मंदिर बरमबाबा कंजा में अंजलि और नितेश का विवाह हो गया। अंजलि के माता-पिता न होने के कारण कन्यादान की रस्म ओमकार, अमित और ओमकार की पत्नी ने निभाई। शादी के बाद नितेश, अंजलि और अपनी मां को लेकर अर्जुननगर कॉलोनी चला गया। घरेलू कलह बढ़ने पर 18 नवंबर को नितेश अंजलि को लेकर उनके घर आ गया। जहां अंजलि को काफी समझाया-बुझाया गया। दूसरे दिन जब नितेश काम पर बाहर गया। घर पर अंजलि और पवन कुमार की पत्नी थीं। दोपहर को जब पवन कुमार की पत्नी नहाने चली गई। आरोप है कि मौका पाते ही अंजलि 37 हजार रुपये नकद और एक लाख रुपये के जेवर लेकर फरार हो गई। काफी तलाश करने के बाद भी अंजलि का कोई पता नहीं चला। ओमकार और अमित ने भी कोई सही बात नहीं बताई। इससे आहत होकर नितेश ने 20 नवंबर की शाम को जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे अगले दिन उसकी लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने अंजलि, ओमकार और अमित के खिलाफ धारा 306 आईपीसी के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है