Bhaskar News Agency
sep2,2019
कमालगंज –थाना क्षेत्र के ग्राम नरायनपुर गढ़िया में एक मेडिकल स्टोर पर तीन महिलाये पहंची वहाँ उन्होंने मेडिकल स्टोर संचालक से कुछ दवाई ली जो कि रेट को लेकर दवाई वापस कर दी कहा कि तुम ज्यादा रुपये ले रहे हो दवाई कम रुपये की है
जानकारी के अनुसार एक महिला ने दवाई ली और मेडिकल संचालक को दो हजार रुपये का नोट दिया तब मेडिकल स्टोर संचालक ने उसमे से दो सौ पच्चास रुपये काट कर सतरह सौ पच्चास रुपये उस महिला को वापस कर दिए तो महिला ने कहां की यह दवाई एक सौ पच्चास रुपये की ही आती है मेरे रुपये वापस करो हमको नही चाहिए तो मेडिकल स्टोर संचालक ने दो हजार का नोट वापस कर दिया इतनी देर में उन महिलाओं ने उसमे से एक हजार रुपये निकल कर वापस कर दिए तो मेडिकल स्टोर वाले ने रुपये गोलक में डाल दिये पास में बैठे एक व्यक्ति ने कहा कि रुपये काम है तो देखा कि उसमें एक हजार रुपये कम थे तब तक तीनों महिलाये अपने साथ मे लेकर आई आटो से निकल चुकी थी फिर मेडिकल संचालक ने कुछ लोगों को साथ लेकर बाइक से तीनों महिलाओ को बीबीपुर के सामने रोक लिया और एक हजार रुपये वापस लिए तब तक डायल हंड्रेड को सूचना दी गयी डायल हंड्रेड मौके पर पहुंची और ऑटो सहित एक युवक व तीनो महिलाओं थाने ले आई थाने में पहुंचकर तीनों महिलाओं ने अपना नाम पिंकी व संध्या व संजना निवासी मोहल्ला खाडेदेव गुरसहायगंज व ऑटो चालक ने अपना नाम अमानउल्ला खां जिला एटा बताया