तीन तलाक पीडि़ता गिरफ्तारी के लिए सी .एम से लगाएगी गुहार

Bhaskar News Agency

Nov 14, 2019

संवाददाता (अफजल ) खीरी टाउन के मो.सेय्यदवाडा निवासी स्वर्गीय सगीर अहमद की पुत्री की शादी दिनाँक 22/6/2019को लखीमपुर मों.नई बस्ती निवासी स्वर्गीय उमर के पुत्र शादमान के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार हुई थी दहेंज की अतिरिक्त मांग की पूर्ति ना किये जाने से नाराज हो कर शादमान ने दो माह बाद ही /पीडिता को काफ़ी मारा पीटा जिससे वह काफ़ी घायल हो गई जान से मारने का प्रयास किया साथ ही तीन तलाक दें दिया दस दिनों तक पीड़िता को घर में केंद रखा किसी तरह से पीड़िता के परिजनों को मालूम हुआ तो परिजन ने पीड़िता को लोगों की मदद से घर ले आये तब पीड़िता ने पूरी बात बताई और पीड़िता ने सदर कोतवाली में तीन तलाक दिये जाने की रिपोर्ट संख्या 1238/19 दिनाँक 8 अक्टुबर को दर्ज कराई .लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्यवाही नही की हें .गिरफ्तारी को लेकर पीड़िता कल जमुनाबाद में मुख्यमन्त्री से गुहार लगाएगी .