तालाब में नहाने गए 3 बच्चे डूबे, दो की मौत, एक को बचाया

Bhaskar News Agency

Sep 10, 2019

छपरा- बिहार के छपरा जिले में मंगलवार सुबह तीन बच्चे तालाब में डूब गए। दो बच्चों का शव बरामद कर लिया गया है। एक बच्चे ग्रामीणों ने बचा लिया। घटना मसरख थाना क्षेत्र के कुर्णकुदरिया गांव की है।

बताया जा रहा है कि तीन बच्चे तालाब में नहाने गए थे। नहाने के दौरान तीनों गहरे पानी में चले गए। बच्चों ने मदद की गुहार लगाई तो वहां मौजूद ग्रामीण बचाने के लिए दौड़े। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद तीनों को बाहर निकाला और तुरंत सदर अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने दो बच्चों को मृत घोषित कर दिया। एक बच्चे का इलाज चल रहा है।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। दो बच्चों की मौत के बाद गांव में मातम पसरा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।