ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला पुठरी गांव

Bhaskar News Agency

Nov 07, 2019

फर्रुखाबाद(संजीव कुमार)- नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव पुठरी में बीती रात गांव में अविनाश कठेरिया के घर पर बर्थडे पार्टी थी जहां दबंगों ने शराब पीकर दावत उड़ाई उसके बाद गांव के ही चौकीदार के घर पर गाली गलौज किया इसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए लेकिन दबंग गाली गलौज देने से बाज नहीं आए जिसके उपरांत गांव में दोनों तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग होने लगी फायरिंग की आवाज सुनकर गांव में एकदम दहशत का माहौल हो गया पूरा गांव सन्नाटे में डूब गया ग्रामीणों ने फोन द्वारा सूचना पुलिस को देना चाहिए लेकिन किसी वजह से थाने का सीयूजी नंबर तथा डायल हंड्रेड गाड़ी का नंबर नहीं लगा जिससे दबंग गांव में पूरी रात असला लहराते रहे लेकिन सुबह लोगों ने थाने आना चाहा तो पीड़िता पक्ष दबंग के डर व भय की वजह से थाने भी नहीं आ सका इसके बारे में जब हल्का प्रभारी भभूति प्रसाद से बात की गई तो उन्होंने बताया कि फायरिंग हुई है लेकिन अभी तक तहरीर नहीं आई है तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी