Bhaskar News Agency
Nov 24, 2019
सुल्तानपुर – जम्मूकश्मीर में अरबन गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की तरफ से आयोजित खेल में उत्तर प्रदेश की तरफ से नेतृत्व करते हुए अंडर 42 केजी ताइक्वांडो फाइनल में राम बरन पीजी कालेज की छात्रा अमीना बानो ने गोल्ड पर किया कब्जा।
अमीना बानो रामबरन पीजी कॉलेज बिभारपुर सुल्तानपुर में पीजी द्वितीय वर्ष की छात्रा है। खेल में अभिरुचि के साथ ही अमीना मेधावी छात्रा भी है। प्रतियोगिता 22 नवम्बर को प्रारंभ होकर 24 नवम्बर को जम्मू में समाप्त हुई। अमीना ने हरियाणा की कोमल को हराकर गोल्ड पर कब्जा जमाया है। अमीना के इस शानदार प्रदर्शन की खबर महाविद्यालय में पहुंचते ही खुशी की लहर दौड़ गई। महाविद्यालय प्रबंधक अजय कुमार सिंह ने कहा कि अमीना ने महाविद्यालय का मान देश स्तर पर बढ़ाया है। विद्यालय परिवार छात्रा के शानदार प्रदर्शन पर गौरवान्वित है। प्रबंधक अजय कुमार सिंह ने पहले से ही अमीना की स्नातकोत्तर तक की पढ़ाई महाविद्यालय की तरफ मुफ्त कर दिये हैं। प्राचार्य डॉ इंदु सुभाष, प्रशासक संजय सिंह, डायरेक्टर अमर प्रताप सिंह, डॉ अजय तिवारी,अशोक पांडेय, अरविंद मिश्र आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।